Lokvichar.news




Premnagar: सचिव के खिलाफ ग्रामीणों के आक्रोश, गांव के विकास के लिए आए राशि में भ्रष्टाचार, जांच की मांग

by admin on 2024-12-03 03:14:46

Premnagar: सचिव के खिलाफ ग्रामीणों के आक्रोश, गांव के विकास के लिए आए राशि में भ्रष्टाचार, जांच की मांग

सचिव पूर्व में हो चुके है निलंबित वर्ष 2021में 8 लाख का निकला था रिकवरी, आज तक नही हुआ रिकवर, अफसरों ने लेन देन कर मामला किया रफा दफा 


सुरजपुर। प्रेमनगर जनपद पंचायत के अफसर और बाबूओ के चहेते पंचायत सचिव साधु चरण के खिलाफ ग्राम लगातार असंतोष जाहिर करते हुए शिकायत कर रहे और हटाने की मांग की जा रही है। किंतु जिले से लेकर जनपद के अफसर घृत राष्ट्र की भूमिका में नजर आ रहे है। इसी कड़ी में प्रेमनगर जनपद पंचायत के अधीन ग्राम पंचायत बकिरमा के पंचायत सचिव साधु चरण के द्वारा मनमानी करने, ग्राम सभा नहीं करने, आम जन को नहीं बुलाने ज़ शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने, पेंशन की राशि का भुगतान नहीं करने, ग्राम पंचायत के विकास के लिए शासन से प्राप्त राशि का हिसाब ग्राम सभा में नहीं बताने, आर्थिक अनियमितता का आरोप ग्राम वासियों ने लगाया है। पंचायत सचिव को हटाने इनके कार्यकाल का जांच करने, सचिव को पंचायत से हटाने की मांग जिला पंचायत सीईओ के नाम जनपद सीईओ को पत्र देकर किया गया है। 


- शासन से ग्राम के विकास के लिए राशि में किया बंदरबांट


ग्रामवासियों द्वारा दिए गए शिकायत पत्र में बताया है कि ग्राम बकिरमा के पंचायत सचिव साधू चरण साहू के द्वारा पंचायत में शासन से आये राशि का उपयोग किन किन जगहों पर किया गया है. (आय व्यय) के सम्बन्ध में जानकारी नही दिया जाता है. सचिव साधू चरण साहू के द्वारा ग्राम सभा का आयोजन आम जन के समक्ष में नहीं किया जाता है. आगे बताया कि राजस्व अनुविभागीय अधिकारी रामानुजनगर के द्वारा ग्राम पंचायत बकिरमा में ग्राम सभा करने का आदेश दिया गया था ग्राम वासी को शोशल मीडिया के माध्यम जानकारी लगा था कि ग्राम सभा होना है. किंतु सचिव के द्वारा नहीं बताया गया और ना ही मुनादी की गई। इनके द्वारा गुप चुप तरीके से ग्राम सभा का आयोजन कर दस्तावेजी कोरम पूर्ति किया जाता है। सचिव साधू चरण के द्वारा शासन से प्राप्त समस्त मदों में राशि को गलत तरीके से फर्जी बिल लगाकर भ्रष्टाचार किया है. इनके पदभार ग्राम पंचायत में सँभालने के बाद ग्राम का विकास नहीं हुआ है. इनके द्वारा भाई भतीजा वाद ग्राम पंचायत में चलाया जा रहा है इनके द्वारा बाजार वसूली का राशी एक लाख सत्ताइस हज़ार 

ठेकेदार राजकुमार साहू से नही लिया है. सचिव  के द्वारा स्वच्छता दीदी का मानदेय एक वर्षों से अधिक समय तक का भुगतान नहीं किया गया है।


- प्रतिमाह नहीं करते है पेंशन भुगतान

आगे बताया कि सचिव नॉन डीबीटी वाले पेंशन लाभार्थियों को मासिक पेंशन भुगतान नहीं करते है।स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के बाद 1 वर्ष छः माह के बाद भुगतान करते हैं। जिससे बड़ी संख्या में पेंशन लाभार्थी ऐसे हैं। जिन्हें पेंशन की राशि नहीं मिल पाता है। इनके विरुद्ध ग्राम वासियों ने जनपद में आवेदन देकर अगवत कराया था। किंतु जनपद सीईओ द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। इनके पदभार ग्राम पंचायत बकिरमा में होने के बाद क्रय में हुए समस्त व्यव का जाँच अन्य विकास खंड के अधिकारी से कराया जाए साथ ही सचिव साधु चरण साहू का स्थानांतरण अन्य ग्राम पंचायत में करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि तत्काल प्रशासन सचिन को हटाए नहीं तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा। 


साधु चरण साहू हो चुके है निलंबित

बतादें कि पूर्व वर्षों में इनके द्वारा प्रेमनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत महेशपुर में वर्ष 2021 22 में ग्राम पंचायत महेशपुर में आर्थिक अनिमिता किया गया था. जिला पंचायत द्वारा अपने जाँच में 8 लाख का रिकवर पंचायत सचिव पर निकाला गया था. निलम्बन की कार्यवाही किया गया था. जिसके बाद भी जनपद पंचायत राशि की वसूली नहीं की है। बल्कि 3 वर्ष बाद विभागीय जांच में लेन देन कर मामले को रफा दफा कर दिया गया है। 


Comments
Share your thoughts and ideas in the comments below. Your voice matters to us!
Leave a Comment
Popular Posts
Recent Posts
Top Trending
Lokvichar