by Admin on
2025-05-13 14:36:16
Last updated by admin on
2025-05-13 16:09:44
" चंद्र प्रकाश साहू "
सूरजपुर, 13 मई 2025 : सूरजपुर जिले में डीजल और पेट्रोल की अवैध तस्करी और लापरवाहीपूर्ण नाप-जोख का एक और मामला सामने आया है। चौकी तारा पुलिस ने ग्राम तारा में कार्रवाई करते हुए 165 लीटर डीजल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हालांकि, स्थानीय लोग इसे एक बड़े अवैध नेटवर्क का छोटा सा हिस्सा मान रहे हैं और प्रशासन पर बड़े माफियाओं को नजर अंदाज करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं जिन वाहनों से डीजल चोरी हुई है। उसके संबंध में पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।
पुलिस की कार्रवाई: 165 लीटर डीजल जब्त
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चोरी और अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सक्रिय है। इसी क्रम में, 12 मई 2025 को चौकी तारा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तारा के फॉरेस्ट डिपो के पास एक मकान में मोहम्मद हुसैन (37 वर्ष) बिना वैध लाइसेंस के डीजल की नाप-जोख कर रहा है। यह गतिविधि न केवल गैरकानूनी थी, बल्कि आसपास के लोगों के लिए खतरा भी पैदा कर रही थी।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और मोहम्मद हुसैन को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से 165 लीटर डीजल, जिसकी अनुमानित कीमत 15,840 रुपये है, जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 287 (लापरवाही से जान को खतरा) और आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) की धारा 3 व 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी तारा संजय गोस्वामी और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
स्थानीय लोगों का गंभीर आरोप: "बड़ी मछलियां अभी भी बाहर"
पुलिस की इस कार्रवाई के बावजूद, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक छोटा कदम है। तारा के कई ढाबों में खुले आम टैंकरों से मामुली कीमतों में चोरी का डीजल और पेट्रोल खरीदते हैं जिसमें एथेनॉल मिलावटी कर खुलेआम बेच रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि जायसवाल ढाबा सहित अन्य स्थानों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर चोरी के डीजल पेट्रोल अवैध तस्करी हो रही है, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई केवल छोटे स्तर तक सीमित रहती है। एक स्थानीय निवासी, जिसने नाम न छापने की शर्त पर बात की, ने कहा, "यहां कई ढाबों में टेंकर से खुले आम चोरी का पेट्रोल-डीजल चोरी किया जा रहा है, जिसमे मिलावटी कर बेचा जाता है। एक व्यक्ति को पकड़ा गया, लेकिन बड़े माफिया अभी भी खुले में घूम रहे हैं।" सूरजपुर में डीजल की अवैध तस्करी का यह मामला एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करता है। पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करना निश्चित रूप से सराहनीय है, लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायतों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि समस्या की जड़ गहरी है। प्रशासन को न केवल छोटे अपराधियों, बल्कि इस अवैध कारोबार के मास्टरमाइंड तक पहुंचना होगा।