by Admin on 2025-07-01 07:27:12
सूरजपुर/01 जुलाई 2025/ कलेक्टर एस. जयवर्धन और ओड़गी एसडीएम ने जनपद पंचायत ओड़गी के ग्राम पंचायत घूर और चपदा में पण्डो बस्ती का दौरा किया। कलेक्टर ने स्थानीय निवासियों से मुलाकात कर पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन और आवास जैसी सुविधाओं का जायजा लिया।
ग्रामीणों से संवाद के दौरान उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ और बच्चों की नियमित स्कूली शिक्षा पर जोर दिया। राजस्व अधिकारियों और जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने और पानी उबालकर पीने की सलाह दी ताकि जलजनित रोगों से बचा जा सके।
कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील भी की।