by Admin on 2025-08-20 15:39:45
Cp Sahu
सूरजपुर। जिले के प्रेमनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महोरा के भगवानपारा मोहल्ले में आज तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। ग्रामीणों को आज भी कीचड़ से सनी गलियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। बच्चों के स्कूल जाने में परेशानी, कपड़े गंदे हो जाना तथा आवागमन में भारी दिक्कतें लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही हैं। सुशासन और विकास के दावे यहां के हालात देखकर खोखले नजर आते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के पास लगे हैंडपंप से लाल दूषित पानी निकल रहा है। इस गंदे पानी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, लेकिन फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन साधे हुए हैं। कई बार ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत सड़क निर्माण और पीने के पानी की व्यवस्था सुधारने हेतु दी गई, फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
पंचायत सचिव द्वारा सड़क में मुर्रम तक नहीं डलवाया गया है। ऐसे में सचिव की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगना लाजमी है। जनपद पंचायत के अधिकारी और सीईओ की भी इस लापरवाही पर चुप्पी साध लेना सुशासन के विपरीत है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में फर्जी बिल लगाकर भुगतान तो हो गए, लेकिन जनता से जुड़े मूलभूत समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
Lokvichar.news ने पंचायत सचिव शिवबालक से कई बार फोन कॉल, टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से संपर्क कर पक्ष जानने का प्रयास किया गया, किंतु उन्होंने जवाब देना उचित नहीं समझा है। जो दिखता है कि सचिव किस तरह से जवाब देही से पीछे भाग रहे है।
देखें video