by Admin on 2025-08-26 03:04:26
सूरजपुर। एनएच-43 सिलफिली चौक से कमलपुर की ओर जाने वाली शासकीय सड़क पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर कार्यालय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अपर कलेक्टर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) सूरजपुर को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।ग्रामवासियों ने संयुक्त रूप से आवेदन देकर बताया कि दिनेश कुमार अग्रवाल, पिता रामदेव अग्रवाल, ने शासकीय सड़क की भूमि पर मकान और शेड बनाकर कब्जा किया है।
इसके अलावा, चार पहिया वाहन खड़ा कर आवागमन में बाधा उत्पन्न की जा रही है, जिससे राहगीरों और आमजन को बार-बार जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है।ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर, जिला सूरजपुर ने अनुविभागीय दंडाधिकारी को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है, तो संबंधित धाराओं के तहत उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और की गई कार्रवाई की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए।सूत्रों के अनुसार, पटवारी द्वारा नाप-जोख के बाद शुभम अग्रवाल और दिनेश अग्रवाल के घर से संबंधित भूमि का परीक्षण किया गया।
जांच में पाया गया कि लगभग दो डिसमिल शासकीय सड़क की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। जहां मकान और दुकान बनाई गई है, वहां कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क पर कब्जे के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कलेक्टर कार्यालय के निर्देश के बाद अब उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही अवैध कब्जा हटाया जाएगा और आमजन को राहत मिलेगी।