Lokvichar.news




सूरजपुर: बच्चों के झगड़े के बाद 11 वर्षीय बालक को उठाकर की गई पिटाई, परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल

by Admin on 2025-09-18 17:10:31
Last updated by Admin on 2025-09-18 17:14:36

सूरजपुर: बच्चों के झगड़े के बाद 11 वर्षीय बालक को उठाकर की गई पिटाई, परिजनों ने पुलिस पर उठाए सवाल

Cp Sahu 

सूरजपुर। 18 सितंबर 2025। नगर पालिका सूरजपुर के मानपुर बैगापारा में एक मजदूर के 11 वर्षीय पुत्र की पिटाई का मामला सामने आया है। बच्चे को इतनी बुरी तरह मारा गया कि उसके चेहरे पर सूजन आ गई है और हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। परिजनों ने पुलिस की कार्यवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

जानकारी के अनुसार, कुलदीप देवांगन (उम्र 11 वर्ष),  नगर पालिका सूरजपुर मानपुर बैगापारा निवासी, मानपुर में स्थित शिव मंदिर के पास स्थित प्राथमिक शाला में कक्षा 7वीं का छात्र है, 17 सितंबर 2025 दिन बुधवार की शाम लगभग 4 बजे स्कूल से घर लौट रहा था। इसी दौरान मानपुर मुस्लिम मोहल्ले में इमरान अली की 7 वर्षीय पुत्री के साथ उसका विवाद हो गया। झगड़े में पत्थर लगने से इमरान अली की पुत्री को चोट आ गई। डर के कारण कुलदीप भागकर अपने घर की ओर चला गया।

आरोप है कि इसके बाद मोहल्ले का नावेद अली बाइक से आया और कुलदीप को जबरन अपने साथ ले गया। करीब एक घंटे बाद जब वह लौटा तो बुरी तरह घायल था। उसके चेहरे और हाथ में सूजन थी तथा मुंह से खून निकल रहा था। कुलदीप ने अपने पिता दीपक देवांगन को बताया कि तीन बड़े लड़कों ने मिलकर उसकी पिटाई की।

घटना की जानकारी सूरजपुर सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मनमाफिक कहानी गढ़कर अपराध दर्ज किया। घायल कुलदीप का उपचार फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

परिजनों का कहना है कि घटना के बावजूद अब तक बाल संरक्षण विभाग ने बच्चे की सुध नहीं ली है। इस लापरवाही को लेकर वे प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।

पीड़ित के पिता दीपक देवांगन ने कहा, “मैं मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं। अगर किसी रसूखदार परिवार के बच्चे के साथ ऐसी घटना होती तो प्रशासन तुरंत सक्रिय हो जाता, लेकिन मजदूर के बेटे के लिए अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।”

Comments
Share your thoughts and ideas in the comments below. Your voice matters to us!
Leave a Comment
Popular Posts
Recent Posts
Top Trending
Lokvichar